बिहार में बनेगा देश का सबसे कड़ा जेल, काला पानी से भी कठोर होगी सजा, परिंदा भी न मार सकेगा पर

पटना। जेपी न्यूज। राज्य में अब अपराधियों की खैर नहीं। बिहार सरकार जल्द ही एक ऐसे हाई सिक्योरिटी जेल की स्थापना करने जा रही है, जो दुर्दांत अपराधियों के लिए काला पानी से भी कठोर सजा जैसी होगी। यह जेल अपराधियों और उनके मददगारों के लिए अभेद्य किला साबित होगा, जहां न सिर्फ उनकी दुनिया से दूरी तय होगी, बल्कि जेल से चलने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी पूरी तरह विराम लग जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, उच्च सुरक्षा कारागृह की स्थापना को लेकर गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की संभावना है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन ने बताया कि यह हाई सिक्योरिटी जेल पूरी तरह आधुनिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत सख्त होगा। उन्होंने कहा कि यह जेल ऐसा होगा जहां परिंदे को भी पर मारने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा।

सभी दुर्दांत अपराधी होंगे शिफ्ट, जेल से खत्म होगी आपराधिक साजिश

खास बात यह है कि इस जेल में बिहार के सभी जिलों के कुख्यात अपराधियों को शिफ्ट किया जाएगा। चाहे वह सिमी जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हो, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से ताल्लुक रखता हो, या फिर कुख्यात शूटर हो—सभी को चिन्हित कर इस जेल में रखा जाएगा।

कुंदन कृष्णन ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल में अपराधियों के पास उनके सहयोगियों द्वारा कोई भी अवांछित वस्तु या संदेश नहीं पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही इस जेल की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होगी कि कैदियों के आपसी संपर्क और बाहरी दुनिया से संपर्क की हर संभावना खत्म हो जाएगी।

अधोरा पहाड़ पर बन सकती है जेल, होगी सैटेलाइट ट्रायल व्यवस्था

राज्य सरकार इस अत्याधुनिक जेल का निर्माण भू-मुआ जिले के अधोरा पहाड़ पर करने पर विचार कर रही है, जहां पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है और यह स्थान सामान्य आबादी से दूर है। यहां कैदियों का ट्रायल भी सैटेलाइट लिंक या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जाएगा ताकि कोर्ट तक अपराधियों को लाने-ले जाने की जरूरत ही न पड़े।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के महानपुर में इसी तर्ज पर हाई सिक्योरिटी जेल बना रही है, जिसकी तर्ज पर बिहार में भी यह जेल बनेगा। जल्द ही सरकार जम्मू-कश्मीर के इस मॉडल जेल का नक्शा मंगा कर बिहार में निर्माण प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

निष्कर्ष: बिहार में बनने वाला यह हाई सिक्योरिटी जेल न केवल राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि अपराधियों के लिए यह भय और नियंत्रण का केंद्र बनेगा। सरकार की यह पहल अपराधमुक्त बिहार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।