नड्डा व नीतीश आपस में मंत्रणा कर तेजस्वी को करेंगे राजनीतिक फीनिश । फॉर्मूला तैयार
पटना। जेपी न्यूज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार काफी जल्दबाजी में हैं। अभी से वह तय कर लेना चाहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को कितनी सीटें दी जायेगी। वह अभी से पार्टी के कुनबे में पहलवानों की भर्ती शुरू कर दिए हैं। यदि देर तो साथी ढेर। बस, इतना समझ लीजिए।
नीतीश के इशारे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ गए हैं और उनकी नीतीश कुमार से टेलीफोनिक बात हो चुकी है। बस टेबल पर बात होने जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह को इस बार नीतीश से बातचीत में अलग रखा गया है। भाजपा चाहती है कि पिछले विधानसभा में साथी दलों को मिली जीत के आधार पर सीटों का बंटवारा हो , किंतु जदयू बराबरी पर चुनाव लडना चाह रहा है। इसलिए दशहरा के पहले सीटों का बंटवारा संभव है। नड्डा इस बार मध्यस्त की भूमिका में हैं।
ज्ञात हो कि बिहार राजनीति का अखाड़ा रहा है। जब सब धुरंधर चारों तरफ जीत हासिल कर लेते हैं तो उनकी परीक्षा बिहार के राजनीतिक अखाड़े में होती है। भाजपा की फिर यहां परीक्षा होने जा रही है। हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता अब नीतीश को खोना नहीं चाहते हैं। इसलिए जो नीतीश चाहेंगे वही बिहार में होगा।