पीके ने चल दी बड़ी दाव, कहा उनकी पार्टी 40 सीटें मुसलमानों को देगी

पटना। जेपी न्यूज। बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल देरी है पर इस चुनाव के खिलाड़ी अभी से शतरंज की गोटियां बिठानी शुरू कर दी है। कभी बड़े बड़े दिग्गजों को चुनाव लड़ाने वाले राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने इस बार खुद की पार्टी जन सुराज के जरिए चुनाव मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। हालांकि 2 अक्टूबर को पीके पार्टी का विधिवत घोषणा करेंगे किंतु अभी से इनकी पार्टी का डंका बजना शुरू हो गया है।

पीके ने आज अल्पसंख्यक सम्मेलन कर बिहार के अगले चुनाव में 40 मुसलमान उम्मीदवारों को उतरने की घोषणा कर दी। पीके की इस घोषणा से भाजपा, जदयू व राजद में खलबली मच गई है। साथ ही पीके ने अपनी पार्टी की नीति निर्धारक व्यवस्था में भी चार पांच मुस्लिम सदस्यों को रखने की बात कही है। पीके ने अपनी इस चाल से लालू व ओवैसी के सामने घोड़े की चल से शह दे दिया है। अब देखना है कि बिहार के चुनाव में आखिर में किसकी राजनीतिक मात होती है।